Posts

Showing posts from October, 2013

सिर्फ नफरत

मुझे मालूम है मेरे सिसकियों का कद कम है जो आपकी नफरत की दीवार को नहीं फांद सकता है, मगर क्या ये कम है कि इस बहाने हम एक दूसरे को याद करते रहेंगे। । कहते हैं मोहब्बत हो या नफरत दोनों में जुनून की जरूरत होती है, चलो कोई बात नहीं मैं मोहब्बत करती हूं और तुम सिर्फ नफरत कर डालो।। इस बहाने तुम मेरा नाम तो पुकारोगे, मैं खुश रहूंगी कि कम से कम मैं अब तक आपके जुबान तक तो आती हूं।। हिचकियों का असर तो सुना होगा आपने, जिस वक्त भी आप मेरा नाम लेगें, नफरत करने के लिए, यकीनन हिचकियां मुझे हिला देंगी, शायद मेरी जुबान भी कट जाए, कोई बात नहीं मैं ये समझ लूंगी कि मुझे ठोकर लग गयी।। मगर तुम मेरी सिसकियों तक मत जाना, उनको सुनने, समझने की कोशिश मत करना, वरना ये सिसकियां भी आपकी ही हो जाएंगी मेरे दिल की तरह....

सब्र

जब सब रेत की तरह धह जाए तो सब्र करो जब खुद की लगाई आग से अपने ही हाथ जल जाए तो सब्र करो सुनना सबकी शुरू करो और गौर भी करो उनपर लेकिन जब कोई आपका दिल दुखाए तो सब्र करो सवाल हर कोई करेगा, तुम्हारे बुझे चेहरे पर, बेखौफ मुस्कान पर कोई तंज कस जाए तो सब्र करो कुछ खुद को बदलो दूसरे खुद ही बदल जाएंगे, वक्त और उनकी हिदायत पर सब्र करो किसी से हालत को जिक्र करना ही बेमानी है खुद से, खामोशी से सब कुछ सह जाओ और सब्र करो

One mistake and uncountable SORRY

nobody want to forgive you sometimes, doesn,t matter how deeply you apologizing the people and how important they are.  you will not understand that what is exactly going on. when you just want to be happy and try to make others happy. really i don,t know what is love...i never tasted it..and never felt it but at this time something is going on that is unconvincing.i don,t have enough power to speak this and share to him. i am in fare if he says no then what i will do? now i am  feeling like everything about to finish and may be it has been. still heart is beating and my frugality , confusion is able to care.i have crush on him its happening first time with me. that was  A gala day of my when i slept properly coz he said take care that word was enough for me that word was not less then I LOVE YOU so i slept very soon. I was relax...after a lovely chit chat  i couldn,t know what happen with him in that four ...