Posts

Showing posts from November, 2009

अब तो जागो

Image
अब तो जागो    जब बात चली तन्हाई की हर शख्स जुबा से ये बोला है , कहने को तो हर कोई है पर कौन  कहाँ पर कब बोला है , एक तनहा बूढी माँ भी है और तनहा उसके बच्चे भी, पर किसे खबर उनकी तकलीफों की, क्या हुआ जो कुछ जन शहीद हुए, क्या हुआ जो बीबी बेवा है, उनका तो मकसद हल ही हुआ जिनका मकसद सिर्फ पैसा है. हर साल हमे तड़पायेगी क़ुरबानी उन जवानों की, पर फिर भी हमको सहना है दर्द ऐसी क़ुरबानी की, कब उजड़ेगा ये अपने घर से इंतजार इसी का हर पल है, खौफ  का पहरा बैठा है "आंतक" कहाँ से रुखसत है अब  तो जागो सब साथ चलो कब ये तमाशा देखोगे? महफूज करो अपनी धरती को इसने ही हमको पाला है, अब जागो सब साथ चलो कब ये तमाशा देखोगे ?                      दीपा srivastava