Posts

Showing posts from March, 2010
Image
after releasing  wake up sid this one is the trend of photo graphy. Ranveer kapoor all time cliking pic of  his feet . this is not quit new but we can call it new trend. why only feet because they help us to move here and there and help us to reach. deepa srivastava
आसंतुष्ट आदमी इन्सान को लोग कितना महान मानते है क्युकी वो सारे काम कर सकता है.ऐसा कुछ नहीं है जो इन्सान न कर सके मगर ये इन्सान कभी संतुष्ट नहीं रहता हमेशा कुछ न कुछ मांगता ही रहता है,अभी दो महीने पहले ठण्ड पड़ रही थी सब लोग परेशां धुप नहीं निकल रही है,हाय कितनी ठण्ड है मगर अब जब कड़ाके की धुप निकल रही है तो छाव की चिंता सताने लगी,अब लोग ये कहते नज़र आ रहे है हाय कितनी तेज़ धुप है छाव हो जाती तो अच्छा रहता.शायद इसीलिए ऊपर वाला इन्सान की परीक्षा लेता रहता है,क्युकी हम इन्सान संतुष्ट हो ही नहीं सकते.और न ही चीजो का महत्त्व समझ सकते है,हमे तो सब अपने मन मुताबिक चहिये,अब चाहे वो मोसम हो या और कुछ.  कहते है किसी चीज का अत्य नहीं होना चहिये. दीपा
Image
 क्या करे औरत ? आज कुछ अनोखा नहीं बल्कि वही पुरानी बात लिख रही हु जो कभी हमारे बाबा दादा कहते थे. की लडकिया घर में जयादा अच्छी लगती है. ऐसी ही सोच आज के युवा की भी वो खुद तो नोकरी करना कहते है पर ये नहीं चाहते की उनकी बीबी भी जॉब करे. वो सिर्फ एक गृहणी हो जो उनका परिवार देखे उन्हें देखे पर खुद के सपनो को छोड़ दे. मतलब अपने सपने और जज्बात को स्वाहा कर दे. उसने क्या चाहा ये मतलब नहीं है . अगर वो भी जॉब करेगी तो जिन्दगी में खुशिया नहीं रहेगी ये मानना है कुछ युवा का. ये आज पता चला लोगो की बात सुन के.आज भी औरत अपनी जिन्दगी नहीं जी सकती है ये है बदला युवा आज का युवा.
महिला आरक्षण बिल 14  साल से एक ही बिल के पीछे लोग भागते आ रहे है मगर अब राज्य सभा से पास होने के बाद लोक सभा के ठेकेदारों ने इसके लिए बवाल काटना शुरू कर दिया.वैसे तो सारे लोग नारी को जीवन का आधार मानते है.पर जब बात राजनीती की आई तो सबने हाथ खड़े कर लिए ऐसा क्यों.? क्या लोग महिला के विकास से जलते है. या महिला सिर्फ चूल्हे चोके तक ही महिला को सिमित रहना चाहिए? सारे लोग मानते है महिला के बिना हर पुरुष का जीवन अधुरा है तो समाज में और राजनीती में उनकी सह भागिती को लेकर इतना हल्ला क्यों है? अगर औरत एवरेस्ट की छोटी पर  जा सकती है,मुख्या मंत्री बन सकती है आसमान की सैर कर सकती है तो राजनीती भी संभल सकती है.कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ औरत का बोलबाला न हो.इसिलए राजनीती में भी उसे आरक्षण मिलना चहिये. दीपा