mango शेक
सामग्री :
- आम बिना रेशे वाला : 2
- ताज़ा दूध : 2 कप
- चीनी : स्वादानुसार।
- आईस क्यूब्स : 6 -8 पीस
- चेरी :1 पीस
- काजू : 3 - 4 पीस
- नारियल बुरादा : 1 स्पून
- आईस क्रीम : 1 स्पून
विधि :
सबसे पहले आम को छील कर पीस बना लें और मिक्सर में डाल दें ,उसके बाद ताज़ा दूध डालें ,चीनी भी डाल दें,साथ ही आईस क्यूब्स डाल कर ब्लेंड करें अच्छी तरह से जब जूस बन जाये तो गिलास में निकाल कर रखें ऊपर से चेरी पीस ,नारियल , काजू ,आम के कुछ पलते पीस ,चेरी ड्राई पीस डालकर ,ऊपर से आईस क्रीम से डेकोरेट कर लोगों को सर्व करें
Comments