शब्द
शब्द वो अनमोल चीज जो प्यार से निकले तो दिल जीत ले
नफरत से निकले तो दिल चीर दे
शब्द लाल, हरे, नीले, पीले बहुरंगी शब्द
शब्द जिसने मुझे प्यार का एहसास कराया, शब्द जिसने मुझे दुनिया के क्रू रूप को दिखाया
ये शब्द ही तो हैं जिनसे मैं दिन रात, सुबह शाम खेलती हूं
यही तो मुझे रोजी-रोटी और जीने का जज्बा देते हैं
ये शब्द ही तो हैं जिसने मुझे तेरे होने का एहसास कराया था, ये वही हैं जिसने तेरे गैर होने का एहसास कराया था
ये वही शब्द हैं जो रात की तन्हाई में मेरे चारों ओर घूमते हैं चीखते हैं, चिल्लाते हैं और मुझे रूलाते हैं
ये शब्द ही तो हैं जो आज भी हर ओर हर क्षण मेरे होने का एहसास दिलाते हैं मुझे पहचान दिलाते हैं
कितने सच्चे और अच्छे हैं ये शब्द
दीपा श्रीवास्तव
Comments