दिल मांगे मोर
जिंदगी के भाग दौड़ में हर पल यूं गुजर रहा है जैसे कि मैं एक सफर में हूं, हर रोज एक नये शख्स से रुबरू होती हूं और रोज नयी मंजिल की तलाश शुरू हो जाती है। बस ऐसा ही कुछ जिंदगी का और मेरा वास्ता है। नए दोस्त, नए सपने, नया माहौल सब कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। बस कुछ नहीं बदल रहा है तो वो है मेरा जुनून और मेरी आकांक्षाएं तो नित निरंतर बढ़ती जा रही हंै और बार-बार यही कहती हैं ये दिल मांगे मोर
Comments