Posts

Showing posts from January, 2012

यूं जिंदगी चलती है

जिंदगी भी अजीब है कभी हमें इतनी खुशियां मिलती है कि हमें महसूस होता कि हमसे खुश दुनिया में कोई है ही नहीं, और कभी ऐसा महसूस होता है कि इतना दुख है कि अब दुनिया में हमारे लिए कुछ बचा ही नहीं। इन सबके बाद भी जिंदगी चलती है और जिंदगी से मायूस लोग भी मौत को मात देकर जिंदगी की नदी में छलांग लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ वाक्या कल सामने आया। सेल पर एक मैसेज आया जो अननोन नंबर से था उसमें किसी का नाम भी नहीं था ऐसे में थोड़ी परवाह हुयी कि आखिर ये है कौन। मैंने रिप्लाय करते हुए पूछा हू आर यू मेरा मैसेज डिलीवर हुआ तो उधर से कॉल आ गयी। दरअसल कुछ दिन पहले मेरा सिम ब्लॉक हो गया ऐसे में जितने भी कॉन्टेक्ट मेरे पास थे वो खत्म हो गए क्योंकि सिम रिप्लेश करते वक्त मैंने नंबर कॅपी ही नहीं किया। खैर जैसे कॉल आयी मैंने पूछा कौन इतने में उधर से जवाब आया नमस्ते दी मैंने भी नमस्ते कहते हुए ही सवाल दाग दिया कि आप कौन हैं मैं पहचान नहीं सकी। उसने कहा दी मैं प्रदीप, ये वो लड़का है जो जूड़ो में मेरा पाठर्नर होता है क्योंकि मेरी वेट में एक लड़की और एक लड़का है जिसके साथ मुझे इंनिंग करनी होती है। प्रदीप से बात करते वक्त हम...

महाप्रलय की कोरी कल्पना

नया साल की शुरूआत हुई तो पहले बारिश ने रंग में भंग डाला इसके बाद भी जब कुछ सेलीब्रेशन का मौका आया तो कहीं से अफवाह आ गयी कि भूकंप आने वाला है। इतना ही नहीं ये भी खबर आयी कि जो लोग सो रहे हैं वो पत्थर के हो जाएंगे। एक दिन पहले ही नासा के अनुसार महाप्रलय एक झूठी अफवाह साबित हुआ था मगर ये खबर हर किसी के दिल धडकन बढाने के लिए काफी रही; सुनने में अजीब लगा मगर लोगों की दशहत और शोरगुल के बीच आंख खुल ही गयी। टेरिस पर जाकर मालूम चला कि कहीं चोर आए हैं इसके बाद मजिस्द में अनाउंसमेंट हुआ कि सोने वाले जाग जाए वरना वो पत्थर के हो जाएंगे। इन में वो लोग भी शामिल थे जो मोहल्ले में वेल एजुकेटेड हैं और जो भी जो इललिटरेट हैं दोनों ही बेहद परेशान दिखे कोई फोन पर बच्चों का हाल जान रहा था तो कोइ्र रिश्तेदारों को जगा रहा था। मतलब जो भी अपनो से दूर थे वो उन्हें हर तरह से सूचना देने में लगे थे कि कहीं वो पत्थर न हो जाएं। लोगों से जब मैंने पूछा कि किसी का जानने वाला पत्थर हुआ तो हर किसी का जवाब न ही था। फिर लोग सुनी सुनाई बातों पर यकीन किए जा रहा थे। कुछ लोग तो ऐसे भी मिले जो पूरी रात जगे और घर से बाहर ही बै...