यूं जिंदगी चलती है
जिंदगी भी अजीब है कभी हमें इतनी खुशियां मिलती है कि हमें महसूस होता कि हमसे खुश दुनिया में कोई है ही नहीं, और कभी ऐसा महसूस होता है कि इतना दुख है कि अब दुनिया में हमारे लिए कुछ बचा ही नहीं। इन सबके बाद भी जिंदगी चलती है और जिंदगी से मायूस लोग भी मौत को मात देकर जिंदगी की नदी में छलांग लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ वाक्या कल सामने आया। सेल पर एक मैसेज आया जो अननोन नंबर से था उसमें किसी का नाम भी नहीं था ऐसे में थोड़ी परवाह हुयी कि आखिर ये है कौन। मैंने रिप्लाय करते हुए पूछा हू आर यू मेरा मैसेज डिलीवर हुआ तो उधर से कॉल आ गयी। दरअसल कुछ दिन पहले मेरा सिम ब्लॉक हो गया ऐसे में जितने भी कॉन्टेक्ट मेरे पास थे वो खत्म हो गए क्योंकि सिम रिप्लेश करते वक्त मैंने नंबर कॅपी ही नहीं किया। खैर जैसे कॉल आयी मैंने पूछा कौन इतने में उधर से जवाब आया नमस्ते दी मैंने भी नमस्ते कहते हुए ही सवाल दाग दिया कि आप कौन हैं मैं पहचान नहीं सकी। उसने कहा दी मैं प्रदीप, ये वो लड़का है जो जूड़ो में मेरा पाठर्नर होता है क्योंकि मेरी वेट में एक लड़की और एक लड़का है जिसके साथ मुझे इंनिंग करनी होती है। प्रदीप से बात करते वक्त हम...