DIRTY कौन वो या हम?


















हप्ते बीत जाने के बाद के बाद मंडे को द डर्टी पिक्चर देखी वो भी मॉर्निंग षो मगर पीवीआर की ऑडी हाउसफुल थी। ऐसा लग रहा था जैसे फस्ट डे फर्स्ट षो हो। मूवी की जितनी तारीफ की जाए कम है। विद्या बालन की एक्टिंग जबरदस्त रही। कही से भी मूवी में ऐसा नहीं लगा कि कोई सीन या पार्ट बोरिंग हो। नसीरूद्दीन साहब और इमरान हाषमी इन सबने ने बेहतर अभिनय किया मगर विद्या बालन ने सबको मात दे दी। खैर अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो अब हर कोई जान चुका है कि साउथ की हिरोइन विजयलक्ष्मी के जीवन पर आधारित है सो हर कोई देखना भी चाहता है कि आखिर ये स्लिक थी कौन, हर किसी के जेहन में उसको लेकर सवाल हैं, मगर गाने के प्रोमो से लेकर फिल्म तक फिर वही सवाल उठता है वलर्ग मूवी है फैमली के साथ नहीं देख सकते हैं मगर देखेंगे जरूर। इस मूवी में दिखाया गया कि जब कोई औरत सक्सेज के लिए किसी की परवाह नहीं करती और उसी पर भरोसा कर बैठती है जिसे बचपन से सपनों में देखा। जो कि उसके लिए मुसीबत बन जाता है। फिल्मी दुनिया में नया दौर ष्षुरू करने वाली विजयलक्ष्मी को अपने बिंदासपन की किमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है, जोकि आज हर कोई करता है फिल्म जगत से लेकर आम आदमी हर कोई बिंदास रहना चाहता है मगर बनावट और दिखावे का मुखौटा लगाकर, जोकि विजयलक्ष्मी के लिए मुष्किल था षायद वो जानती थी कि वो जो कर रही हैं वो आने वाले टाइम में ऑन डिमांड होगा । मगर उस दौर के हिरो के लिए वो किसी आफत से कम नहीं थी सबके फैन लिस्ट स्लिक से जुड रही थी और वो ऑन डिमांड बनती जा रही थी। फिल्मों में जब हिरो किसी का रेप करता है तो उसे भद्दा नहीं कहा जाता है फिमेल एक्टर्स को जरूर ऐसा करने के लिए ग्लैमर्स और फूहड़ की उपाधि दे दी जाती है। मगर जिन फिल्मों में ऐसे कुछ हॉट सीन मिला दी जाती है तो हर कोई उसे देखना चाहता है खास करके मेल , मगर उसकी बुराई भी करता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसेष्षॉट देने वाली मल्लिका और राखी सांवत कहां से वलर्ग हो गयीं वो तो वहीं दिखती हैं जो उनके पास है वो भी इसलिए क्यों कि आप बुरा कहने के बाद भी उनको देखना चाहते हैं। क्योंकि सलमान की षर्ट उतारने पर कोई बवाल नहीं होता है मगर दीपिका की स्कर्ट छोटी होती है तो इंटरनेषल खबर हो जाती है। लड़की टीषर्ट पहनकर घूमे तो हॉट हां लड़का पहने तो फैषन। ये अलग बात हैं की सबके मोबाइल में इनके हॉट वॉलपेपर जरूर होते हैं वो भी बाकायदा पिनकोड के साथ ताकि चुपके से देखा जा सके। ज्यादा तो स्लिक के बारे में नहीं लिख सकती है क्योंकि मेरे नजर में वो अमिताभ बच्चन से कम नहीं है अगर वो सदी के नायक हैं तो सिल्क सदी की नायिका है। उस दौर में उनको लेकर बहुत बवाल हुआ मगर आज हर फिल्म हिट कराने के लिए एक आइटम सॉंग जरूर चाहिए होता है। जिसमें बड़े-बड़े और इज्जतदार घरों की लड़कियां काम करती हैं। सो एक बार तो इस मूवी को जरूर देखना चाहिए ताकि हम अपनी सोच बदल सकें।









दीपा श्रीवास्तव







Comments

सधा हुआ सटीक आलेख है दीपा ...... मुझे सिल्क इसलिए पसंद आई क्योंकि कोई भी विजयलक्ष्मी सिल्क बनती नहीं बनाई जाती है .....
DUSK-DRIZZLE said…
YOU EXPOSED THE REAL TRUTH THROUGH THE POST ... THANX

Best one

अब तो जागो