Posts

Showing posts from November, 2011

what can do facebook yaar

Image
एक तरफ हमारी सरकार औेर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है कि अपराध को जड़ से खत्म कर दिया जाए, मगर सच पूछा जाए तो कहीं न कहीं ये सब चोंचले बाजी ही है। इन दिनों रेलवे,सीबीआइ, पुलिस और प्रशासन हर कोई फेसबुक से जुड़ रहा है और जनता से ये भी अपील की जा रही है कि अपनी शिकायतें फेसबुक के जरिए प्रशासन तक पहुंचाए। अब ऐसे में सोचने वाली बात तो ये है कि क्या जिस देश में आदमी रो रो के अपनी जान दे देता है लड़की शोहदों के छेड़ने की शिकायती करती है तो  पुलिस सबूत मांगती है ऐसे में क्या फेसबुक पर दर्ज शिकायत की सुनवाई होगी, कतई नहीं हां ये जरूर है जिन नए लोगों की पुलिस में भर्ती हुई और उनको इंटरनेट की नॉलेज है उनका इंटरटेन हो  जाएगा, इसके साथ ही बिजी सिडयूल से थोड़ा सा वक्त अपने दोस्तों को जरूर दे सकेंगे। सरकार नया फरमान बहुत उम्दा है इसमें कोई शक नहीं है मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो न इस ओर ध्यान देंगे न ही इन शिकायतों की कोई सुनवाई होने वाली है। प्रशासन की इस प्रयास से बहुत लोगों को इंटरनेट का ज्ञान हो जाएगा मगर शिकायतों की सुनवाई नहीं होने वाली अभी जो हाल है फिलहाल उससे तो यहीं उम्मीद की जा रही...

after all she urs

 शादी ऐसा रिश्ता जिसमें समाज परिवार हर कोई साथ होता है और दंपति के सुखी जीवन की कामना भी करता मगर समाज में कुछ ऐसे दंरिदें भी बैठे हैं, जिनकी शादी भी इंसानों के साथ हो जाती है खबरों में देखा की पूराकलंदर फैजाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को शक की चलते जान से मार दिया। इतना ही नहीं अपने खूब को भी खत्म कर दिया दयानंद नाम का ये आदमी है बीएससी पास मगर सोच शायद किसी जानवर की है तभी ऐसा कदम कोई उठा सकता है जानकर अजीब लगा की बीवी पर इतना शक हुआ की वो लखनउ से नौकरी छोड़कर घर जाकर जम गया। करीब एक महीने से घर में था और हर रोज पत्नी की धुनाई करता था हद तो तब हो गयी जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया की बेवजह उसपर शक न करे और ज्यादा दिक्कत है तो उसे साथ लेकर रखे। फिर क्या बीवी ने साथ रहने को क्या कहा उससे उसे जान से मार दिया साथ चार बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। जिसमें एक बच्ची 11 साल की थी, एक 9 ,7 और पांच साल की थी। हद तो तब हो गयी जब हत्यारे के भाई ने चीख सुनी तो घर में आया, जब बडे़ भाई ने सबसे छोटी बच्ची को बचाने की कोशिश की तो हत्यारे ने उन्हें कुल्हाडी लेकर दौड़ा लिया। इसके बाद गांवव...