दीपावली सबके साथ
आज हर ओर लोग छुटृटियों का लुत्फ ले रहे है मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका ऑफिस आज भी खुला मैं उनको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । इतना ही नहीं ऐसे सभी साथियों से निवेदन है कम मौज लेते हुए आज काम करें उदास न हों सच में बहुत सुकून मिलेगा। मीडिया में काम करने कारण आज मेरी भी छुटृटी नहीं है मगर मुझे इसका मलाल भी नहीं है मेरे ही जैसे लोग वो भी है जो मॉल, कॉल सेंटर और रेलवे में काम करते हैं उनको भी छुटृटी नहीं है सो हम सबको खुश होना चाहिए की हम अपने कीमती समय में से जनता को समय देते हैं उनके लिए कुछ करते है सही मायने में हम लोग सच्चे पब्लिक सर्वेंट है। जो खुद तो हंसते मगर दूसरों को हंसाकर । इसी के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
दीपा श्रीवास्तव
दीपा श्रीवास्तव
Comments
ed mubark advance me..
jai hind jai bharat