मेरे ब्रदर की दुल्हन


हंसती खेलती दुनिया को ठेंगे पर रखने वाली लड़की डिम्पल और सीधा-साधा कुश, दो अलग तरह के लोगों की बेहतरीन जोड़ी। कहानी में बड़े भाई लव के पांच के साल प्यार का बेवकूफी भरा ब्रेकअप होता है और फिर भाई की दुल्हन की तलाश शुरू होतीै। अखबार में इश्तेहार के बाद जिस लड़की से शादी के बाद शुरू होती वो छोटे भाई कुश की कॉलेज फ्रेंड निकलती जो की एकदम बिंदास, सुट्टा मारने से लेकर पीना पिलाना और डिस्को जाना ये सारी उसकी आदतों का हिस्सा होता है। समय से साथ सारी आदतें थोड़ी बदलती हैं मगर डिंपल का बिंदासपन नहीं बदलता हैै। शादी की तैयारी के बाद सगाई वाले दिन डिम्पल और कुश को लगता है कि वो एक दूसरे को प्यार करते हैं। ऐसी मूवी जिसमें लड़की घोड़ी पर बैठकर जाती है और लड़को भगाकर ले जाती हैैैै। डिंपल उर्फ डी ऐसी लड़की जो अपनी लिमटेशन खुद बनाती है वही करती है जो उसे सही लगता और अगर ऐसे में कोई उससे बदसलूकी करता है उसकी मम्मी दीदी भी कायदे से करती है। फिल्म में ब्वॉयज की मेंटालिटी के बारे में दिखाया गया इतना ही नहीं आज की जनरेशन इगो के चक्कर में पार्टनर से ब्रेकअप तो कर लेते हैं मगर उनको दिल नहीं निकाल पाते हैं। खोए प्यार एक बार जिंदगी में लाने की जददो जहद और दो प्यार करने वालों को मिलने के लिए लाखों कोशिश का कॉम्बीनेशन है ये फिल्म। नई थीम नया एंगल सबकुछ अगल और इंटरटेन से भरपूर मतलब पैसा वसूल है इमरान,कटरीना और अली जफर की ये फिल्म। फिल्म इमरान की एक्टिंग से ज्यादा बडे़ भाई का रोल करने वाले अली जफर की डॉयलाग डिलेवरी और एक्टिंग जबरदस्त वहीं कैटरीना ने भी आज लड़कियों जैसा तेवर तो है ही साथ में संस्कार भी हैं। गाने भी एकदम मस्त, कैसा ये इश्क, दो धारी तलवार रॉकिंग सांग  और मधुबाला के साथ धुनकी धुनकी भी पैरों को थिरकाने वाले हैं।

इतने साल की मूवी देखने जाने में पहली  बार ऐसा हुआ जब ऑइनॉक्स में मैं और मां मूवी देख रहे थे तो स्क्रीन ही उड़ गई। यार ये नॉन हैपनिंग चीजें मेरे साथ ही होती है। एक सेलफोन है जिससे फोन लगाओ बहन को लगेगा पापा को। खैर मजेदार मूवी आप सबको देखनी चाहिए। मुझे अच्छा लगता है इमरान खां और पसंद आ गया अली जफर कमाल की एक्टिंग की है। इसके अलावा अली की टीशर्ट का मैसेज गर्ल्स हार्ड टू द इंड भी एक दम अलग है जैसे हैकर इज नाई विद थ्रीजी स्पोर्ट........ सबको पहननी चाहिए बेस्ट मूवी
दीपा श्रीवास्तव

Comments

Best one

अब तो जागो