कभी सोचा भी नही था की रिपोर्टर हूँ और अन्ना के समर्थन के जुलुस को कबर करते करते खुद के घर से भी अन्ना के लिए जुलुस निकल पड़ेगा. आज सुबह मै सो रही थी उसी दौरान भाई बहनों ने पुरे मोह्हले को बुला लिया और बैनर पोस्टर के साथ जुट गये. मेरे आते ही फैसला सुना दिया कि" दी वि आर विद अन्ना" बहरहाल मुझे हैरानी तो हुई फिर भी अच्छा लगा कि मेरे भाई बहन में देश के जज्बा है. अब जुलुस निकलना था तो थोड़ी मुश्किल तो होनी ही थी.औरतो को राज़ी करना मुश्किल था लेकिन सब मान गयी.फिर भी पूरी तेयारी नही हो सकी शायद इसलिए कि ढेरो लोगो का साथ चहिये या फिर आप का भी. इसलिए पूरी तैयारी के साथ कल यानि १९ को हम सब अन्ना के साथ रहेंगे. आप सबसे निवेदन है.जुलुस को को सिर्फ देखे नही सोचे नहीं बल्कि उसमे शामिल हो.धन्यवाद. दीपा श्रीवास्तव
मेरे कुछ सवाल आपके लिए उनका जवाब जुरूर दें, अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो.
1 - क्या आपने कभी किसी को रिश्वत दी है?
2 - आपने किसी से रिश्वत ली है?
3 - आपका कोई काम रिश्वत कि वजह से रुका है?
4 -आपने बिजली चोरी कि शिकायत की?
5 -कभी बिना लालच के किसी की मदद की ?
Comments