
ये है आज के आशिक हर रोज एक ख्वाब जो आता, जो हर इस दिल को बहका जाता है, बस इंतजार है उस पल जब, इन आखों के सामने तुम होगे, बस एक तमन्ना उस दिन की, जिस दिन ये जज्बात बयाँ होगे, अब दूर नहीं वो पलछिन है, अब दूर नहीं वो दिन है, उस पल का इंतजार सबको है, आसन बहुत है कह देना, हम तुम पर मरते है, तेरे संग ही जीना मरना है, पर वक़्त बदलता जैसे है, सब वादे टूट से जाते है, जो कसमे हमसे खायी थी, अब और किसी से कहते है, ऐसे ही कुछ लोग है प्रेम को, झूठा बनते है,