Posts

Showing posts from February, 2012
     सच्चा और विश्वास का रिश्ता कितना सच्चा और विश्वास का रिश्ता होता है पति - पत्नी शायद उतना ही जितना जीने के लिए पानी वैसे ही एक सुखद वैवाहिक जीवन के लिए विश्वास और सर्मपण भी बहुत जरूरी है , , मगर जब वही साथ हमेशा के लिए छूट जाए तो मालूम पड़ता है कि अब दुनिया खत्म हो गयी। कहते हैं मौत जीवन का कटु सत्य है और यही सच मेरे सामने वाले मिश्रा अंकल के साथ हो गया। वो अपनी पत्नी के से इतना प्रेम करते हैं और करते थे हर महिला यही चाहेगी कि उसका पति या प्रेमी उसे उतना ही प्यार करे और सम्मान दे। करीब चार साल पहले जब हम लोग राजधानी में बसे तो चंद महीने तक ही मिश्रा आंटी ठीक थी अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और लाख इलाज के बावजूद वो बिस्तर नहीं छोड़ सकी आखिरकार 30 जनवरी को वो मौत से हार गयीं। परिवार में एक बेटी और एक ही बेटा है बेटी जोकि नाबालिग है फिर भी उसकी शादी कर दी गयी क्योंकि परिवार का खर्च रिक्शा चलाकर प...