DIRTY कौन वो या हम?
हप्ते बीत जाने के बाद के बाद मंडे को द डर्टी पिक्चर देखी वो भी मॉर्निंग षो मगर पीवीआर की ऑडी हाउसफुल थी। ऐसा लग रहा था जैसे फस्ट डे फर्स्ट षो हो। मूवी की जितनी तारीफ की जाए कम है। विद्या बालन की एक्टिंग जबरदस्त रही। कही से भी मूवी में ऐसा नहीं लगा कि कोई सीन या पार्ट बोरिंग हो। नसीरूद्दीन साहब और इमरान हाषमी इन सबने ने बेहतर अभिनय किया मगर विद्या बालन ने सबको मात दे दी। खैर अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो अब हर कोई जान चुका है कि साउथ की हिरोइन विजयलक्ष्मी के जीवन पर आधारित है सो हर कोई देखना भी चाहता है कि आखिर ये स्लिक थी कौन, हर किसी के जेहन में उसको लेकर सवाल हैं, मगर गाने के प्रोमो से लेकर फिल्म तक फिर वही सवाल उठता है वलर्ग मूवी है फैमली के साथ नहीं देख सकते हैं मगर देखेंगे जरूर। इस मूवी में दिखाया गया कि जब कोई औरत सक्सेज के लिए किसी की परवाह नहीं करती और उसी पर भरोसा कर बैठती है जिसे बचपन से सपनों में देखा। जो कि उसके लिए मुसीबत बन जाता है। फिल्मी दुनिया में नया दौर ष्षुरू करने वाली विजयलक्ष्मी को अपने बिंदासपन की किमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है, जोकि आज हर...