Posts

Showing posts from December, 2010
Image
Image
 फिर क्या होता..........................? कार्यस्थल पर आने के बाद पता चला मुंबई में किसी पति ने अपनी पत्नी की शक की वजह से हत्या कर दी, पति खुद तो बाहर रहता था, पत्नी बच्चो को संभालती थी रामू (बदला हुआ नाम) परदेश से आने पर एक ही सवाल पूछता "बता तेरा इतने दिनों में किससे चक्कर चला"  कहते है औरत  को रोना बहुत जल्दी आता है, सो वो भी रोती फिर तो पत्नी की पिटाई शुरू, पति उस औरत को तब तक मारता जब तक वो लहूलुहान नहीं हो जाती. जब वो पति से कहती मुझे अपने साथ रखो तो आदमी चुप हो जाता.  8 साल तक ऐसा ही होता गया आखिर में हद हो गयी, पत्नी ने पति से पल्ला छुड़ा ही लिया.फिर वो परदेश से आने वाला था उसने बच्चो को साथ लिया और अलग रहने चली गयी.पति वापस आया तो घर पर भाई और माँ तो थे बीवी नहीं थी.उसने बांका उठाया और पत्नी को काट डाला. बहुत अजीब लगा ये जानकर कि क्या पुरुष इस हद तक गिर सकता है.अमूमन अपने देश में ऐसा होता है कि पति बाहर जाकर काम करता है, हज़ार तरह के लोगो से मिलता है तब पत्नी को उसपर शक करके पिटाई नहीं करती.अगर औरत ऐसा करती तो शायद आज कई घर बर्बाद हो चुके होते..मगर अब ...