Posts

Showing posts from July, 2009
आम का मौसम खट्टे मीठे स्वाद से भर पूर आम का मौसम जाने को है पर मौसम कोई भी आम का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है। मगर आम का मौसम जारहा है तो क्या हुआ आएगा जरुर वापिस। इसलिए तो हम बता रहे है कैसे करे आम की खेती और आम की बागवानी।आम की खेती के लिए यही मोसम सही होता जब आम के फल ख़म होते है तो आम के पौधे लगाने का समय शुरू होता है वैसे तो आम स्वाद का बखान हमारे देश में नही बल्कि विदेशो में भी है।आम भले ही हिन्दुस्तानी फल है मगर विदेश में इसकी अच्छी मांग है होगी भी क्यों नही फलो का raaja जो है ।भारत का खास फल होना होना हो इसका बेह्तिरीन स्वाद वजह कोई भी गर्मी के मौसम में ये हर हिन्दुस्तानी की थाली की शोभा है इस मौसम में हर घर में आम जरुर मिलेगा।ग्रंथो से लेकर पुराणों तक हर जगह इसकी गुण का बखान मिलता है । आम का इतिहास भी कम नही १६७३ में यूरोप यात्री फ्रायर ने आम का स्वाद लिया और कसीदा ही कह डाला की इसने यूरोप के आडू ,खुबानी, सबके स्वाद भुला दिए, बोद्ध जातको में बुद्ध द्वारा अपने प्रशंसक की आमराई में विश्राम करने के बाद जब उन्होंने अपने हाथ धुले और जहाँ जहाँ पानी छिड़का कालान्तर में वहां सफे...